







‘अटल विद्द्युत मार्ग’ होगा भारत का पहला इलेक्ट्रिक हाइवे’
आज आकाशवाणी भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम में नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक वेहिकल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अभिजीत सिन्हा ने अटल जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार रहे श्री अशोक कुमार टंडन को नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया की दिल्ली आगरा और दिल्ली जयपुर होगा पहला ‘अटल विद्द्युत मार्ग’ जिसपर होंगे चार्जिंग स्टेशन, बैटरी बैंक, चार्ज पॉइंट्स, इलेक्ट्रिक बस कार और हलके वाहन चलेंगे। कार्यक्रम में एन. एच. इ वी. में की कैब फ्लीट चलाने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट के प्रतिनिधि श्री आकाश ग्रोवर ने ब्लूस्मार्ट की इलेक्ट्रिक कार से बच्चो को घुमाया।
जिसमे आज बच्चो के लिए ‘अटलजी – एक सर्वमान्य व्यक्तित्व’ नाम की काव्य प्रतियोगिता का आयोजन विद्या भारती और आकाशवाणी के सहयोग से मदरलैंड फाउंडेशन ने किया जिसके पुरस्कार वितरण कार्क्रम का आयोजन आज आकाशवाणी भवन में किया गया. जहाँ उद्घाटन सम्बोधन दिया समाजसेवी उद्योगपति डा. अशोक कुमार अग्रवाल ने और मुख्या उद्बोधन दिया अटल जी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार रहे श्री अशोक कुमार टंडन ने और मदरलैंड फाउंडेशन से श्री राम जोशी, शिवा फाउंडेशन के अंकित भारद्वाज, समर्थ शिक्षा समिति के श्री कुलवीर शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय से डा. सपना बंसल, आसार से इज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक अभिजीत सिन्हा भी उपस्थित रहे.